Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने शुरू किया चुनाव प्रचार, दिल्ली पुलिस की निगरानी में पहुंचे मुस्तफाबाद

AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने शुरू किया चुनाव प्रचार, दिल्ली पुलिस की निगरानी में पहुंचे मुस्तफाबाद

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव प्रचार करने आज मुस्तफाबाद पहुंचे। इस बीच दिल्ली पुलिस की निगरानी में उन्होंने चुनाव प्रचार किया। बता दें कि AIMIM ने ताहिर हुसैन को दिल्ली चुनाव में टिकट दिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 29, 2025 14:42 IST, Updated : Jan 29, 2025 14:42 IST
AIMIM candidate Tahir Hussain started election campaign reached Mustafabad under the surveillance of
Image Source : FILE PHOTO AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने शुरू किया चुनाव प्रचार

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद और 2020 दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने बुधवार को मुस्तफाबाद में पुलिस की निगरानी में चुनाव प्रचार शुरू किया। यह प्रचार अभियान उच्चतम न्यायालय द्वारा छह दिन की कस्टडी पैरोल दिए जाने के एक दिन बाद शुरू हुआ। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ताहिर को चुनावी मैदान में उतारा है। ताहिर सुबह छह बजे तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आये और मुस्तफाबाद के 25-फुटा रोड स्थित अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में ताहिर ने समर्थकों से मुलाकात की और स्थानीय निवासियों का अभिवादन किया। 

ताहिर हुसैन को घर जाने की नहीं मिली अनुमति

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता ताहिर के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात थे। शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, ताहिर को करावल नगर स्थित अपने घर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। करावल नगर वर्ष 2020 के दंगों के कथित स्थलों में से एक है। इसके अलावा, ताहिर को अपने ऊपर चल रहे मामलों को लेकर कोई सार्वजनिक बयान देने से भी मना किया गया है। न्यायालय ने मंगलवार को ताहिर हुसैन को 29 जनवरी से 3 फरवरी तक कस्टडी पैरोल दी थी। ताहिर को पुलिस की निगरानी में रोजाना 12 घंटे (सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक) चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिली है। 

ताहिर हुसैन को किस शर्त पर मिली पैरोल

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, संजय करोल और संदीप मेहता की अध्यक्षता वाली पूर्ण पीठ ने यह शर्त रखी कि हुसैन को हर दिन 2.47 लाख रुपये जमा करने होंगे, ताकि उनकी सुरक्षा और पुलिस एस्कॉर्ट का खर्च निकाला जा सके। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,88,902 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,55,706 पुरुष मतदाता, 1,33,193 महिला मतदाता और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इस विधानसभा सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। भाजपा ने करावल नगर के मौजूदा विधायक मोहान सिंह बिष्ट को उम्मीदवार बनाया है। 

(इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement