नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS नई दिल्ली अब 22 जनवरी 2024 को खुला रहेगा। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक एम्स नई दिल्ली में 22 जनवरी 2024 यानी सोमवार को ओपीडी, सभी इमरजेंसी सेवाएं और क्लीनिकल सर्विसेज खुली रहेंगी। बता दें कि राम मंदिर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ओपीडी को बंद रखने के फैसले को वापस ले लिया गया है। यह फैसला मरीजों को कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखकर लिया गया है।
नोटिस में लिखा गया है कि सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस नोटिस को काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाएं।
पहले बंद रखने का लिया गया था फैसला
बता दें कि शनिवार को, संस्थान ने घोषणा की थी कि उसकी ओपीडी 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी, साथ ही आपातकालीन और महत्वपूर्ण सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी। लेकिन अब इस फैसले को वापस ले लिया गया है।
ESIC Recruitment 2024: सीनियर रेजिडेंट्स समेत इन पदो पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा सेलेक्शन