दिल्ली विधानसभा की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। वहीं, चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले आज रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने ऑटोरिक्शा चालकों और कुलियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उनके काम की स्थिति में सुधार के लिए समाधान का वादा किया।
कुलियों ने मंत्री को बांधी पगड़ी
वैष्णव के साथ भाजपा के दिल्ली प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा भी थे। वैष्णव ने कुलियों और ऑटोरिक्शा चालकों को माला पहनाई। कुलियों ने मंत्री और सचदेवा को पगड़ी बांधी। रेलमंत्री ने ऑटोरिक्शा चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। वैष्णव ने पार्किंग शुल्क को आधा करने और कठोर सर्दियों और मानसून के दौरान आश्रय प्रदान करने के लिए स्टेशन पर एक ‘आरामघर’ बनाने का वादा किया।
कुलियों के लिए 50 से ज्यादा रेस्ट रूम की व्यवस्था
- रेलमंत्री ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए कुछ और महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने बताया कि सर्दी और बारिश से बचने के लिए आराम घर बनाए जाएंगे।
- साथ ही रेलवे के कुलियों के लिए 50 से ज्यादा रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे।
- इसके अलावा मेडिकल फैसिलिटी को बेहतर किया जाएगा और आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
- रेलवे स्कूलों में कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा भी दी जाएगी।
रेलमंत्री ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों और यात्रियों दोनों का ध्यान समान रूप से रखा जाएगा। उनका कहना था कि ये बदलाव और सुविधाएं उनके काम को और बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं ताकि सभी को ज्यादा सुविधाएं मिलें और वे बिना किसी परेशानी के अपनी सेवा दे सकें।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में कुल कितने वोटर हैं? पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या के बारे में भी जानें
EVM को हैक करने के आरोपों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बड़ा बयान, जानें क्या कहा