Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. शौक बड़ी चीज है! जेल से छूटने के बाद बर्फबारी का लेना था मजा, किया ऐसा कांड कि 6 आरोपी फिर पहुंचे हवालात

शौक बड़ी चीज है! जेल से छूटने के बाद बर्फबारी का लेना था मजा, किया ऐसा कांड कि 6 आरोपी फिर पहुंचे हवालात

पुलिस ने बताया कि हाल ही में ये सभी आरोपी जेल से छूटे थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 26, 2024 18:27 IST
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लूट का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हाल ही में जेल से रिहा हुए 6 लोगों ने पहाड़ों की सैर पर जाने के लिए पैसे जुटाने के वास्ते दिल्ली के द्वारका इलाके में डकैती डालने का फैसला किया। उनकी साजिश हालांकि धरी की धरी रह गई, क्योंकि वे अपने पहले शिकार को निशाना बनाने के कुछ ही देर बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

बंदूक की नोक पर 50 हजार लूटे 

बिंदापुर की जेजे कॉलोनी के रहने वाले अपराधियों के गिरोह ने 12 नवंबर की शाम दक्षिण-पश्चिम इलाके में बंदूक के बल पर एक दुकानदार को लूट लिया था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, 'मुकेश नाम का एक किराना दुकानदार अपने स्कूटर से घर लौट रहा था, तभी बिंदापुर में डीडीए फ्लैट्स के पास उसे रोका गया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे रोका और बंदूक के बल पर 50,000 रुपये लूट लिए।' 

500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई थीं। उन्होंने संदिग्धों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और उनकी पहचान की। 

सभी 6 आरोपी गिरफ्तार 

डीसीपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और 17 नवंबर को तीन आरोपियों मोहम्मद साजिद (23), मोहम्मद शोएब (19) और मोहम्मद राशिद (22) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध कबूल कर लिया और इसमें अपने तीन अन्य साथियों के शामिल होने का खुलासा किया। इसके बाद मोहम्मद अयान (19), मोहम्मद आफताब (22) और मोहम्मद अल्ताब (24) को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जेल से छूटने के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे

डीसीपी ने कहा, 'सभी आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। हाल ही में विभिन्न अपराधों के लिए सजा काट कर जेल से रिहा होने के बाद, उन्होंने एक पर्वतीय स्थल पर बर्फबारी का आनंद लेने की योजना बनाई। लेकिन जब उनके पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने डकैती करने का फैसला किया।' 

नकदी, मोटरसाइकिल और देसी पिस्तौल बरामद 

उन्होंने मुकेश को बाजार के एक परिचित से मिली जानकारी के आधार पर निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि गिरोह ने डकैती की साजिश रची और अपराध को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल तथा देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने लूटी गई 35,200 रुपये की नकदी, एक मोटरसाइकिल और एक देसी पिस्तौल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने इलाके के अन्य दुकानदारों को लूटने की साजिश रची थी, लेकिन वे पकड़े गए। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement