Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Air Pollution: पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई जानलेवा

Air Pollution: पटाखों पर बैन के बावजूद जमकर हुई आतिशबाजी, दिवाली पर दिल्ली-NCR की हवा हुई जानलेवा

दिल्ली की हवा का स्तर पहले से ही खराब बना हुआ था और पटाखों के धुएं ने इसे बेहद खराब हालत में पहुंचा दिया। हालत ये थी कि देर रात दिल्ली के वातावरण में पटाखों का धुआ छा गया, विजिविलिटी बेहद कम हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 05, 2021 12:04 IST
शुक्रवार को दिल्ली...- India TV Hindi
Image Source : PTI शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तो बढ़ा ही है साथ में कोहरा भी देखने को मिला है

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में इस बार दिवाली जबरदस्त अंदाज में मनाई गई। बैन के बावजूद खूब पटाखे जले, लोगों ने प्रतिबंधों की परवाह नहीं की और जमकर आतिशबाजी की इसका नतीजा ये हुआ कि दिवाली की रात से ही दिल्ली की हवा दमघोंटू बन गई। दिल्ली में प्रदूषण विकराल रूप में पहुंच गया, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। दिल्ली की हवा का स्तर पहले से ही खराब बना हुआ था और पटाखों के धुएं ने इसे बेहद खराब हालत में पहुंचा दिया। हालत ये थी कि देर रात दिल्ली के वातावरण में पटाखों का धुआ छा गया, विजिविलिटी बेहद कम हो गई।

लोगों ने की गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायतें

दिल्ली और एनसीआर में कई लोगों ने गले में खराश और आंखों से पानी आने की शिकायतें कीं। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना बुजुर्गों, मरीजों और बच्चों को करना पड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि अगले दो दिनों में दिल्ली की हवा और खराब होगी और लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। पूरी दिल्ली में AQI 386 रिकॉर्ड किया गया जबकि दिल्ली के जनपथ इलाके का आज सुबह का एक्यूआई 655 रहा जो कि बहुत गंभीर श्रेणी में है।

दिल्ली-NCR की हवा खराब

शहर- AQI                        

दिल्ली- 386     (बहुत खराब)
मथुरा रोड- 430 (गंभीर)
पूसा- 376 (बहुत खराब)
आयानगर- 379 (बहुत खराब)
नोएडा- 448 (गंभीर)
गुरुग्राम- 389 (बहुत खराब)    

पूरे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 386 है जो बेहद खराब श्रेणी में है। दिल्ली के मथुरा रोड में AQI 430 है जो गंभीर कैटगरी में है, पूसा रोड में AQI 376 है जबकि आयानगर में AQI 379 है जो बहुत खराब कैटगरी में हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में 448 AQI है जो बेहद गंभीर है जबकि गुरुग्राम में AQI 389 तक पहुंच गया है।    

प्रतिबंध को दरकिनार कर दिल्ली में जलाए गए पटाखे

राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी 2022 तक पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी, पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में शाम सात बजे से पटाखे जलाए जाने के मामले सामने आए। वहीं, गुरुग्राम और फरीदाबाद में उच्च-तीव्रता के पटाखे जलाये गए। हरियाणा सरकार ने भी दिल्ली से सटे क्षेत्रों समेत 14 जिलों में पटाखे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया था। विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जताया था कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों, पराली जलाने, पटाखे जलाये जाने और अन्य स्थानीय कारकों के चलते मध्यरात्रि तक दिल्ली का एक्यूआई ''गंभीर'' की श्रेणी के करीब पहुंच सकता है।

शनिवार को कोहरे की स्थिति में हो सकता है सुधार: IMD

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के साथ कोहरा भी शुरू हो गया है लेकिन शनिवार से कोहरे की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement