श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत पुलिस को दे दी है। स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को कराएगी। बता दें कि पुलिस को पहले आफताब का नार्को टेस्ट 5 दिसंबर को कराने की परमिशन थी।
अब तक 13 हड्डियां मिल चुकी हैं
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 13 हड्डियां कन्फर्म मिल गई हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जंगल और आफताब के घर कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक केस की जांच में जुटी पुलिस को आफताब के घर में किचन, बाथरूम, और बेडरूम तीनों जगह से खून के निशान मिले हैं। इसके अलावा श्रद्धा के कुछ कपड़े भी मिले हैं जिनको जांच के लिए भेजा गया है।
आफताब से अलग होना चाहती थी श्रद्धा
जानकारी के मुताबिक श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी, 3, 4 मई को दोनों के बीच में फैसला हुआ था कि हम अलग होकर अलग-अलग रहेंगे। लेकिन ये बात आफताब को रास नहीं आई और उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी, तो उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।
इस केस में पुलिस के पास सबसे कड़े सबूत हैं- सूत्र
- फ्लैट में तीन जगह से ब्लड stains मिलना
- वारदात के वक़्त दोनों की फ्लैट मौजूदगी
- खाने का आर्डर कम होना
- श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन छतरपुर मिलना
आफताब का आज पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं, मेडिकल हो रहा
बता दें कि आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट कल पूरा हो चुका है, आज पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं है। आज आफताब का मेडिकल करा रहे हैं, इसका मतलब ये है कि आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद बॉडी का पैरामीटर कैसा है। पॉलीग्राफी टेस्ट का मतलब होता है लाई डिटेक्टर टेस्ट लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद एक दिन का रेस्ट दिया जाता है। कल पॉलीग्राफी के बाद मेडिकल नहीं हो पाया था, आज मेडिकल हो रहा है कल का रेस्ट दिया जाएगा। इसके बाद परसों यानी 1 दिसम्बर को आफताब का नार्को टेस्ट होगा।