Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus: दिल्ली में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए, 24 घंटे में मिले 674 नए मरीज

Coronavirus: दिल्ली में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए, 24 घंटे में मिले 674 नए मरीज

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 674 नए मामले आए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 04, 2020 18:34 IST
active cases of coronavirus comes below 10 thousand mark । Coronavirus: दिल्ली में एक्टिव केस 10 हजा- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Coronavirus: दिल्ली में एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए, 24 घंटे में मिले 674 नए मरीज

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजोंकी संख्या 10 हजार से भी नीचे आ चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 674 नए मामले आए हैं और एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 9897 रह गया है।

24 घंटे के दौरान दिल्ली में 972 मरीजों कोरोना बीमारी को मात दी, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोविड मरीजों के लिए 10,624 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें, तो यहां 6294 बेड जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 400 बेड खाली हैं। इस वक्त home isolation में 5461 मरीज हैं। इस दिल्ली शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 499 रह गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement