नई दिल्ली. कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर दिल्ली से अच्छी खबर है। दिल्ली में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजोंकी संख्या 10 हजार से भी नीचे आ चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले, 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 674 नए मामले आए हैं और एक्टिव मामलों का आंकड़ा घटकर 9897 रह गया है।
24 घंटे के दौरान दिल्ली में 972 मरीजों कोरोना बीमारी को मात दी, जबकि 12 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोविड मरीजों के लिए 10,624 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें, तो यहां 6294 बेड जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 400 बेड खाली हैं। इस वक्त home isolation में 5461 मरीज हैं। इस दिल्ली शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 499 रह गई है।