Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बंटी चोर को पकड़ने वाले ACP राजेन्द्र सिंह हुए रिटायर

बंटी चोर को पकड़ने वाले ACP राजेन्द्र सिंह हुए रिटायर

राजेन्द्र सिंह सबसे ज्यादा फेमस हुए थे बेहद कुख्यात और लग्जरी चोर बंटी चोर के पकड़े जाने के लिए, बंटी चोर पर पिच्चर भी बनी थी, बंटी को पकड़कर हाई प्रोफाइल चोरियां सुलझी थी।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: October 30, 2020 16:48 IST
ACP Rajendra Singh who caught Bunty Chor retired - India TV Hindi
ACP Rajendra Singh who caught Bunty Chor retired 

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एसीपी राजेन्द्र सिंह गुरुवार को रिटायर हो गए है। एसीपी राजेन्द्र सिंह दिल्ली के कई बड़े क्राइम को सुलझाने के लिए जाने जाते है। राजेन्द्र सिंह सबसे ज्यादा फेमस हुए थे बेहद कुख्यात और लग्जरी चोर बंटी चोर के पकड़े जाने के लिए, बंटी चोर पर पिच्चर भी बनी थी, बंटी को पकड़कर हाई प्रोफाइल चोरियां सुलझी थी।

राजेन्द्र सिंह ने इसके बाद जब बंटी जेल से बाहर आया साल 2011,12 के आसपास उसे उन्होनें नई जिंदगी शुरू करने के लिए एक डिटेक्टिव कंपनी में नौकरी भी दिलवाई थी। इसके बाद बंटी बिग बॉस में भी गया था।

राजेन्द्र सिंह निर्भया केस में साउथ दिल्ली में स्पेशल स्टॉफ के हेड इंस्पेक्टर थे और इन्होंने ही इस केस को सुलझाया था। दिल्ली पुलिस में अपनी लंबी सेवाएं देने के बाद एसीपी राजेन्द्र सिंह भले ही अपनी सेवाओं से रिटायर हो गए हो लेकिन उनके तजुर्बों का फायदा दिल्ली पुलिस हमेशा उठाती रहेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement