Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सीएम केजरीवाल के कामों की ‘‘बढ़ती लोकप्रियता’’ के कारण पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश

AAP ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- सीएम केजरीवाल के कामों की ‘‘बढ़ती लोकप्रियता’’ के कारण पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश

CBI ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी(FIR) दर्ज करने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और IAS अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा।

Reported By : PTI Edited By : Akash Mishra Published : Aug 19, 2022 16:14 IST, Updated : Aug 19, 2022 16:14 IST
AAP MP Sanjay Singh(File photo)
Image Source : PTI AAP MP Sanjay Singh(File photo)

Highlights

  • सिसोदिया अंततः पाक साफ साबित होंगे: AAP
  • "प्रधानमंत्री का असली चेहरा देश के सामने आएगा"

AAP Attacks PM Modi: आम आदमी पार्टी (AAP) ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उनके कार्य करने के तरीकों की ‘‘बढ़ती लोकप्रियता’’ के कारण पार्टी व उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा। पार्टी ने कहा कि सिसोदिया अंततः पाक साफ साबित होंगे और प्रधानमंत्री का असली चेहरा देश के सामने आएगा। AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि आबकारी नीति तैयार करने में कथित अनियमितताएं सीबीआई को सिसोदिया के पीछे लगाने का ‘‘एक बहाना’’ मात्र है।

असली मुद्दा दिल्ली मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी(FIR) दर्ज करने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी आरव गोपी कृष्ण के परिसरों के अलावा 19 स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आबकारी नीति तैयार करने में कथित अनियमितताएं सीबीआई को सिसोदिया के पीछे लगाने का ‘‘एक बहाना’’ मात्र है। उन्होंने कहा, ‘‘ असली मुद्दा यहां अरविंद केजरीवाल और शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में उनके दिल्ली शासन के मॉडल की बढ़ती लोकप्रियता है।’’ 

सीबीआई की कार्रवाई शर्मनाक: AAP

पार्टी ने आरोप लगया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का इस्तेमाल कर जेल में डाल दिया गया जिन्होंने दुनिया को मोहल्ला क्लिनिक का दिल्ली मॉडल दिया। प्रधानमंत्री ने अब सीबीआई को सिसोदिया के पीछे लगा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में उपमुख्यमंत्री की फोटो के साथ एक लेख प्रकाशित होने के एक दिन बाद सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की। सिंह ने कहा, ‘‘ इससे पूरा देश खुश है। दुनिया भर में सिसोदिया के बारे में बात हो रही है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की सोच इतनी छोटी है कि उन्होंने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर लेख प्रकाशित होने के अगले ही दिन सिसोदिया के आवास पर सीबीआई भेज दी।’’ उन्होंने सीबीआई की कार्रवाई को ‘‘शर्मनाक’’ करार दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement