Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी ‘घोटाले’ को लेकर विरोध मार्च निकाला

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी ‘घोटाले’ को लेकर विरोध मार्च निकाला

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित नगर निगमों में 2,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सभी 272 वार्डों में विरोध मार्च निकाला।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 22, 2020 23:17 IST
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी ‘घोटाले’ को लेकर विरोध मार्च निकाला- India TV Hindi
Image Source : PTI आम आदमी पार्टी ने एमसीडी ‘घोटाले’ को लेकर विरोध मार्च निकाला

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित नगर निगमों में 2,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सभी 272 वार्डों में विरोध मार्च निकाला। आप ने दावा किया कि इन विरोध मार्चों में 20,000 से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों ने हिस्सा लिया। पार्टी ने दावा किया कि उनके कार्यकर्ता नगर निकायों में 2,500 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जानकारी लोगों को घर-घर जाकर देंगे। 

पार्टी नेता दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘‘ आप 2,500 करोड़ रुपये के गबन के इस मामले को बड़े आंदोलन में बदल रही है।’’ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में अदालत ने अपने आदेश में उस ‘काल्पनिक’ 13000 करोड़ रुपये की रकम का जिक्र नहीं किया है, जिसके बारे में भाजपा दावा करती है कि दिल्ली सरकार को वह राशि नगर निगमों को देनी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement