Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. रघुविंदर शौकीन दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल, कैलाश गहलोत की लेंगे जगह

रघुविंदर शौकीन दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल, कैलाश गहलोत की लेंगे जगह

आम आदमी पार्टी के विधायक रघुविंदर शौकीन ने आज मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 13, 2024 20:47 IST, Updated : Dec 13, 2024 20:47 IST
रघुविंदर शौकीन ने ली मंत्री पद की शपथ।- India TV Hindi
Image Source : ATISHIAAP (X) रघुविंदर शौकीन ने ली मंत्री पद की शपथ।

नई दिल्ली: नांगलोई जाट विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक रघुविंदर शौकीन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। रघुविंदर शौकीन को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास में शपथ दिलाई। उनके शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं। 

बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख जाट नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 18 नवंबर को रघुविंदर शौकीन को दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। पार्टी ने कैलाश गहलोत के जाने से हुए नुकसान को कम करने के लिए शौकीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने की घोषणा की थी। 

रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। इससे पहले वह दो बार पार्षद भी रह चुके हैं। अब वह दिल्ली सरकार के मंंत्रिमंडल में भी शामिल हो गए हैं। 

गहलोत की सीट पर प्रत्याशी भी उतारा

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने आज शुक्रवार को ही एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा भी की। पार्टी ने कैलाश गहलोत की सीट नजफगढ़ से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नजफगढ़ सीट पर तरुण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में नजफगढ़ से दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत जीते थे। हालांकि कैलाश गहलोत ने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं इस बार आप ने यहां तरुण यादव को मौका दिया है।

फरवरी में हो सकता है चुनाव

बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर कब्जा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले सभी दल पूरी तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें- 

दिन में जेल शाम तक बेल! अल्लू अर्जुन को लेकर दिन भर चला ड्रामा, BRS-BJP ने सरकार पर साधा निशाना

लाल किले पर मलिकाना हक मांग रही थी मुगलों की 'वारिस', दिल्ली हाई कोर्ट ने दे दिया बड़ा झटका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement