Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आप विधायक प्रकाश जारवाल दक्षिणी दिल्ली सुसाइड मामले में गिरफ्तार

आप विधायक प्रकाश जारवाल दक्षिणी दिल्ली सुसाइड मामले में गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश जारवाल से शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के सुसाइड केस में पूछताछ की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Updated on: May 09, 2020 22:31 IST
AAP MLA Prakash Jarwal detained by Delhi Police in suicide case- India TV Hindi
Image Source : PTI AAP MLA Prakash Jarwal detained by Delhi Police in suicide case

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रकाश जारवाल से शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के सुसाइड केस में पूछताछ की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को ही प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस इन दोनों की काफी समय से तलाश कर रही थी। 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 7 अप्रैल को प्रकाश जरवाल के दो भाइयों और पिता से पूछताछ की थी। विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया, लेकिन दोनों बार प्रकाश जरवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

आपको बता दें कि डाक्टर राजेन्द्र सिंह ने बीती 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को राजेन्द्र का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। सुसाइड नोट में आम आदमी पार्टी के देवली विधायक प्रकाश जरवाल का नाम था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement