नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अवैध बांग्लादेशी सिंडिकेट मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक और नोटिस दिया है। मोहिंदर गोयल ने इसे राजनैतिक षडयंत्र बताया है। उन्होंने कहा-"कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था। यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है। हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे। ये सभी मनगढ़ंत कहानियां हैं। चुनावों में पता चल रहा है कि दिल्ली में 70 की 70 सीटें आ रही हैं।"
रिठाला से विधायक हैं मोहिंदर गोयल
मोहिंदर गोयल रोहिणी के रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें आज दोबारा नोटिस भेजा है। बताया जाता है कि बांग्लादेशियों से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उनपर मोहिंदर गोयल के हस्ताक्षर और मुहर मिले हैं। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम ने हाल के दिनों में दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में कई जगहों पर छापे भी पड़े हैं।
अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला
इससे पहले कल उन्होंने कहा था कि मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। मुझे पता चला है कि शाम 5 बजे के करीब दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी मेरे घर नोटिस देने आए थे। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशियों के लिए (आधार) कार्ड बनाने का मामला है। जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। यह केवल राजनीति से प्रेरित है। हम न तो कोई गलत काम करते हैं और न ही हम किसी गलत काम के पक्ष में हैं... यह सब राजनीति से प्रेरित है। और मुझे लगता है कि हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का इसमें कुछ हाथ है।"
इस साल के पहले हफ्ते में भी दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पड़ोसी देश के दो नागरिक शामिल हैं जो कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे। गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने और दस्तावेज बनवाने में मदद करने का आरोप है। गिरोह के सदस्य परिवहन का प्रबंधन और भारत में उनके ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करते थे। पुलिस ने फर्जी आधार, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आवेदन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं।