Sunday, April 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मैं कहीं नहीं भागा हूं', रेड्स के बीच विधायक अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

'मैं कहीं नहीं भागा हूं', रेड्स के बीच विधायक अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि मै अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Mangal Yadav Published : Feb 12, 2025 11:44 IST, Updated : Feb 12, 2025 13:34 IST
विधायक अमानतुल्लाह खान
Image Source : FILE-PTI विधायक अमानतुल्लाह खान

नई दिल्लीः ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। आप के अनुसार, अमानतुल्लाह खान ने लिखा है, "मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, मैं कहीं भागा नहीं हूं। दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मामले में फंसा रही है।

पुलिस का दावा- हमें नहीं मिला विधायक का लेटर

वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभी तक हमें कोई शिकायत या चिट्ठी नहीं मिली है। हमारी टीम विधायक की तलाश कर रही है। अमानतुल्लाह खान के घर एक नोटिस सर्व किया गया है। उन्हें कोर्ट की तरफ से प्रो क्लेम ऑफण्डर घोषित किया गया था। हमारे पास प्रॉपर कोर्ट के आर्डर थे। अगर खान को ऑफण्डर का कोई कागज़ दिखाना भी था तो पुलिस स्टेशन दिखा सकते थे।

अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमापी

जानकारी के अनुसार, अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, राजस्थान,और उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की लगभग एक दर्जन ठिकानों पर रेड्स की है। छापेमारी अभी भी चल रही है। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह का फोन बंद है। दिल्ली पुलिस ने मेरठ में कई जगहों पर भी छापेमारी की है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि वह विधायक को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। 

विधायक पर लगाया जा सकता है मकोका

अमानतुल्लाह पर पुलिस मकोका लगा सकती है। विधायक पर पहले ही 25 मामले दर्ज हो चुके हैं। विधायक के खिलाफ अभी हाल में ही जामिया नगर में एक पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने और अधिकारियों को धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 221, 121(1), 132, 191(2), 190, 263(बी), 351(3) और 111 के तहत केस दर्ज किया है। 

  

क्या है पूरा मामला

यह घटना 10 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन पहुंची। एफआईआर के अनुसार, विधायक और उनके समर्थकों ने न केवल पुलिस को धमकाया बल्कि यह भी कहा कि वे "अदालतों" या कानून को महत्व नहीं देते। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्होंने कथित तौर पर शावेज खान को ले जाने से पहले पुलिस टीम को धक्का दिया और धक्का-मुक्की की। इस विवाद के बाद से अमानतुल्लाह  खान लापता है और पुलिस पूछताछ के लिए तलाश कर रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement