Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप-'पानी के लिए हो रही बड़ी साजिश', जानें और क्या कहा

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का बड़ा आरोप-'पानी के लिए हो रही बड़ी साजिश', जानें और क्या कहा

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी की समस्या पर सियासत भी तेज है। इस बीच, रविवार को जल मंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया है और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: June 16, 2024 13:10 IST
delhi water crisis- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में पानी की समस्या, आतिशी का बड़ा आरोप

दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। उन्होंने इस विषय में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है और दिल्ली में मुख्य वाटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया है। जल मंत्री ने बताया कि कल साउथ दिल्ली की पाइपलाइन में साजिशन 6 बोल्ट काटे गए थे। दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो रहा है और  इस षड्यंत्र के कारण ही साउथ दिल्ली में आज 25% पानी की कमी हुई है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को एक पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है, "मैं अगले 15 दिनों के लिए हमारी प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा और गश्त के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती का अनुरोध कर रही हूं, ताकि शरारती तत्वों या गलत इरादे वाले लोगों को पानी की पाइपलाइनों से छेड़छाड़ करने से रोका जा सके, जो अब दिल्ली की जीवनरेखा बन गई हैं। इस समय कोई भी गड़बड़ी और तोड़फोड़ दिल्ली के लोगों के सामने पहले से ही मौजूद पानी की किल्लत को और बढ़ा देगी।"

सीआर पाटिल से मिलने पहुंचे आप नेता, लगाई गुहार

आम आदमी पार्टी के विधायक रविवार को जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलने पहुंचे थे। हालांकि सीआर पाटिल के आवास से जानकारी दी गई कि वह घर में मौजूद नहीं हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि हमने कल शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री से मिलने का समय मांगा गया था और उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया था। लेकिन जब आज हम सब यहां पहुंचे तो बताया गया कि मंत्री आवास पर मौजूद नहीं हैं।

मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी तो मायूस आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कहा कि वह दिल्ली के जल संकट को सुलझाने के लिए ही केंद्रीय मंत्री से निवेदन करने आए थे। विधायकों ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है, लेकिन हरियाणा से समन्वय नहीं हो पा रहा है, ऐसे में जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल इस मामले का संज्ञान लें और दिल्ली सरकार की मदद करें।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement