Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हार के बाद सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया ‘बेरोजगार नेताजी' नाम से YouTube चैनल, लोगों ने क्या कहा? खुद देख लें आप

हार के बाद सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया ‘बेरोजगार नेताजी' नाम से YouTube चैनल, लोगों ने क्या कहा? खुद देख लें आप

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'बेरोजगार नेताजी' के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरूकिया हैं, जहां रोजाना किसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 14, 2025 7:41 IST, Updated : Feb 14, 2025 8:06 IST
म ोे्नौैािा
Image Source : CEWF म ोे्नौैािा

दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी अप्रत्याशित चुनावी हार और राजनीतिक बेरोजगारी की चुनौतियों का बेबाक ब्योरा देने के लिए 'बेरोजगार नेताजी' नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है। ‘आप’ के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुरुवार को शुरू किए गए इस चैनल में अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे एक पूर्णकालिक नेता के भावनात्मक और पेशेवर संघर्ष की झलक प्रदान करती है।

पहले वीडियो में क्या बोले नेताजी?

सौरभ भारद्वाज ने अपने नए डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में भारद्वाज ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी हार को याद किया। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए थे। उन्होंने ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जहां वह भाजपा की शिखा रॉय से हार गए थे। भारद्वाज ने कहा, "आठ फरवरी तक हार का विचार मेरे दिमाग में कभी नहीं आया था। हमारी सारी तैयारियों, मीडिया से बातचीत और सार्वजनिक कार्यक्रमों ने हमें निर्णायक जीत का भरोसा दिलाया था।"

अब यूट्यूब चैनल पर मिलेंगे AAP नेता

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत सारे लोग व्हाट्सएप और एक्स पर इस बात को लेकर प्रश्न कर रहे हैं। मैं आपको बताऊंगा कि चुनाव हारने के बाद एक नेता की जिंदगी में क्या-क्या बदलता है. साथ-साथ मैं लोगों के सारे सवालों का जवाब भी दूंगा। हमारे चैनल का नाम ‘बेरोजगार नेताजी’ है। इस चैनल के माध्यम से मैं अपनी यात्रा के बारे में साझा करना चाहता हूं। आपके सवालों का सीधे जवाब देना चाहता हूं। यहां आप मुझे अपने सवाल भी भेज सकते हैं।

लोगों ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज के इस यूट्यूब वीडियो पर सैकड़ों लोगों का कमेंट आया है। कुछ लोगों ने उनकी खूब तारीफ की है, तो कुछ लोगों ने फटकार भी लगाई है। एक यूजर ने लिखा है, ‘अबे दिल्ली के बोझ,यही काम तुम और तुम्हारी पूरी टीम पहले ही कर लेते, दिल्ली को बरबाद करने के बाद बेरोजगार बनने का नाटक।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसा देशभक्त, ईमानदार, सरल और सहज स्वभाव का इंसान बहुत ही किस्मत वाले देश के भाग्य में होता है। आपकी इंसानियत और देशभक्ति को नमन। मुझे गर्व है कि मैं आपका FAN और FOLLOWER हूं।’ (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

‘AAP ने X हैंडल का नाम बदला, YouTube से वीडियो हटाए’, BJP नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली की नई सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम? बीजेपी कर रही विचार, जानें क्या है पार्टी का प्लान?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement