Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी पर बरसे AAP नेता संजय सिंह, बोले- आम आदमी पार्टी को उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

राहुल गांधी पर बरसे AAP नेता संजय सिंह, बोले- आम आदमी पार्टी को उनसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो चुकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को राहुल गांधी से कोई भी सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Avinash Rai Published : Jan 14, 2025 11:59 IST, Updated : Jan 14, 2025 11:59 IST
AAP leader Sanjay Singh lashed out at Rahul Gandhi said Aam Aadmi Party does not need a certificate
Image Source : PTI राहुल गांधी पर बरसे AAP नेता संजय सिंह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने आ चुकी हैं। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा, 'झूठ का प्रचार राहुल गांधी कर रहे हैं। इस देश में अडानी पर किसी ने सबसे ज्यादा बोला तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। राहुल गांधी का कोई सर्टिफिकेट अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को नहीं चाहिए।' उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा।

संजय सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना

संजय सिंह ने कहा, 'दो तीन दिन पह ले अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को खुलेआम चुनौती थी कि दिल्ली के बारे में वह क्या सोच रखते हैं, इसपर खुले मंच पर बहस हो। रमेश बिधूड़ी के नाम पर सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा चल रही थी। लेकिन इस बात पर बाकी भाजपा नेताओं में फिर बात होने लग गई कि मैं भी हूं, मैं भी हूं। तब जाकर रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मैं सीएम का चेहरा नहीं हूं। रमेश बिधूड़ी के ऊपर दबाव बनाकर बयान दिलवाया गया कि वो सीएम का चेहरा नहीं हैं। भाजपा को बताया पड़ेगा कि उनका सीएम का चेहरा आखिर कौन है?'

संजय सिंह बोले- जातिगत जनगणना के पक्ष में हमने हमेशा बोला है

उन्होंने आगे कहा कि पुराने जमाने की फिल्मों में हमने देखा है कि खुलेआम जुर्म होता था लेकिन उनका कोई गवाह नहीं होता था। उसी राह पर आज चुनाव आयोग, पुलिस, डीएम सब डरे हुए हैं। चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी होगी। नहीं तो ऐसे खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ती रहेंगी। जब तक डीएम और एसएचओ को नहीं हटाया जाता, तबतक कुछ भी निष्पक्ष नहीं होगा। आतिशी के खिलाफ शिकायत को लेकर उन्होंने कहा कि आने दीजिए इसकी सच्चाई सबके सामने। आरोप तो भाजपा वाले ऐसे ही लगाते रहते हैं। वहीं जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के पक्ष में हमने हमेशा बोला है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement