Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP का एक और विधायक इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा, अब करेगा ये काम

AAP का एक और विधायक इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा, अब करेगा ये काम

आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने संकेत दिया है कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह पार्टी में ही रहकर कुछ और काम करेंगे।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 06, 2024 13:51 IST, Updated : Dec 06, 2024 14:13 IST
विधायक दिलीप पांडे
Image Source : FILE-PTI विधायक दिलीप पांडे

नई दिल्लीः दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने चुनावी राजनीति से किनारा कर लिया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर संकेत दिया है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। तिमारपुर विधानसभा सीट से आप विधायक पांडे ने कहा कि मेरे लिए राजनीति में बने रहने का कुल संतोष यही रहा है कि हमारी सरकार की वजह से बहुत सारे आम लोगों का, गरीब लोगों का जीवन आसान हुआ, बहुत सारे बच्चों की ज़िंदगी के बेहतर होने की संभावनाएं प्रबल हुई।

दिलीप पांडे ने एक्स हैंडल पर कही ये बात 

एक्स हैंडल पर दिलीप पांडे ने कहा कि राजनीति में पहले संगठन निर्माण और फिर चुनाव लड़ने के दायित्व का निर्वहन करने बाद अब समय है 'आम आदमी पार्टी में ही रह कर कुछ और करने का'।  तिमारपुर विधानसभा में जो भी चुनाव लड़े, दिल्ली के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनेंगे। हम सभी दिल्ली वाले मिल कर यह सुनिश्चित भी करेंगे कि दिल्ली में आप की सरकार बने। 

अपनी किताब का भी किया जिक्र

ट्वीट करके दिलीप पांडे ने यह भी कहा कि मेरे संबंधों की पूंजी मेरे साथ रहेगी, ऐसा विश्वास है मुझे। आप में से कोई मुझे संपर्क करे, तो इसी विश्वास को और मज़बूत करे, ऐसी कामना है। दिलीप पांडे ने अपनी आने वाली किताब “गुलाबी खंजर” (History Fiction) का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि किताब का लोकार्पण इसी महीने होगा।

तिमारपुर से विधायक हैं दिलीप पांडे

बता दें कि दिलीप पांडे साल 2020 से दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा से विधायक हैं। वह दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक भी हैं। मूल रूप से पूर्वांचल के रहने वाले दिलीप पांडे 2019 में पार्टी के टिकट पर उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन भाजपा के मनोज तिवारी से हार गए थे।

स्पीकर राम निवास गोयल ने भी चुनाव लड़ने से किया है इनकार

दिलीप पांडे से पहले अभी हाल में ही शाहदरा से आप विधायक और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने केजरीवाल को लिखे पत्र में अपनी बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement