Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'और यह मत भूलना, हमेशा दोस्ती बनी रहे...', इंटरव्यू को रोके जाने पर ओझा सर का आया जवाब, जानिए क्या कहा?

'और यह मत भूलना, हमेशा दोस्ती बनी रहे...', इंटरव्यू को रोके जाने पर ओझा सर का आया जवाब, जानिए क्या कहा?

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अवध ओझा सर ने इंटरव्यू को रोके जाने पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। ओझा सर गुरुवार से ही सोशल मीडिया में लोगों की आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 06, 2024 13:12 IST, Updated : Dec 06, 2024 13:30 IST
आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा

यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले अवध ओझा सर ने हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन की है। वह आम आदमी पार्टी की टिकट से दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच, ओझा सर का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। 

आलोचना का शिकार हो रहे अवध ओझा

तीखें सवालों के कारण अवध ओझा को ये इंटरव्यू में ही छोड़ना पड़ा। इसके बाद से अवध ओझा सोशल मीडिया में आलोचना का शिकार हो रहे हैं। लोग तरह-तरह के उनपर कमेंट कर रहे हैं। वहीं, अब ओझा सर ने इस मामले पर सफाई दी है। 

पार्टी कार्यकर्ता ने पत्रकार को अनजाने से रोका

अवध ओझा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'वो शिक्षक ही क्या जो सवाल का जवाब ना दे। कल एक मीडिया संस्थान के साथ बढ़िया इंटरव्यू हुआ। दुर्भाग्य से इंटरव्यू के दौरान हमारे एक वालंटियर (पार्टी कार्यकर्ता) ने अनजाने से पत्रकार महोदय को रोक दिया, जो की बिल्कुल सही नहीं था।'

किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं- ओझा सर

ओझा सर ने आगे कहा, 'लोग कह रहे उसे (पार्टी कार्यकर्ता) दंड दो, बर्खास्त करो। उसे दंड देना उचित नहीं हैं क्योंकि भाववश गलती हो गई है। बाकी मैं किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं । शिक्षक हूं, प्रश्नों से ही मुझे ऊर्जा मिलती है।' इसके साथ ही उन्होंने अंत में कहा...'और यह मत भूलना, हमेशा ‘दोस्ती बनी रहे’।'

कौन हैं ओझा सर?

बता दें कि अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। इस दौरान उनकी गिनती देश के जाने-माने शिक्षकों में होती है। अवध ओझा मोटिवेशनल स्पीकर हैं। साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। अब वह टीचिंग के साथ-साथ राजनीति में आ गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement