आम आदमी पार्टी की सरकार ने आईबी अफसर अंकित शर्मा के भाई दिल्ली सरकार में नौकरी प्रदान की है।शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से अपने आवास पर मुलाकात की है और नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा। जानकारी के अनुसार अंकित के भाई को दिल्ली में शिक्षा विभाग में नौकरी प्रदान की गई है
इस मौके पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लिखा है कि ‘इंसान की कमी को कभी पूरा नही किया जा सकता है लेकिन इस सरकारी नौकरी से औऱ 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि से परिवार बल मिलेगा,भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद की जाएगी
गौरतलब है की अंकित शर्मा की बड़ी बेहरहमी से हत्या साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हुई थी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में इलाके के आप पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका अहम थी। आप पार्टी ने इस मामले के सामने आने के बाद ही ताहिर हुसैन को पार्टी से बाहर निकाल दिया था ।