Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा, पार्षदों से समन्वय के लिए चार नेताओं को जिम्मेदारी दी

AAP ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा, पार्षदों से समन्वय के लिए चार नेताओं को जिम्मेदारी दी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा है और चार वरिष्ठ नेताओं को तीन-तीन जोन की जिम्मेदारी दी है। पार्टी के एक बयान के अनुसार ये चारों नेता अपने जोन के पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे और बैठकें करेंगे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Dec 10, 2022 23:29 IST, Updated : Dec 10, 2022 23:29 IST
प्रतीकात्मक फोटो(फाइल)
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो(फाइल)

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली को 12 जोन में बांटा है और चार वरिष्ठ नेताओं को तीन-तीन जोन की जिम्मेदारी दी है। पार्टी के एक बयान के अनुसार ये चारों नेता अपने जोन के पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे, बैठकें करेंगे और स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बयान के अनुसार 12 जोन सिविल लाइन्स, रोहिणी, नजफगढ़, नरेला, केशवपुरम, पश्चिमी जोन, सदर, करोल बाग, शाहदरा उत्तर, मध्य, दक्षिण और शाहदरा दक्षिण हैं।

इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

AAP ने राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सत्ता छीनने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वार्ड में से 134 पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी ने 104 वार्ड जीते। AAP नेता आदिल खान सिविल लाइंस, रोहिणी और नजफगढ़ के प्रभारी होंगे जबकि सौरभ भारद्वाज नरेला, केशवपुरम और पश्चिम क्षेत्र की निगरानी करेंगे। बयान के अनुसार सदर, करोल बाग और शाहदरा उत्तर की जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक और मध्य, दक्षिण और शाहदरा दक्षिण की जिम्मेदारी आतिशी के पास होगी।

'वरिष्ठ नेता पार्षदों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करेंगे'

बयान में कहा गया है, ‘‘एक व्यक्ति के लिए सभी पार्षदों के साथ समन्वय करना संभव नहीं था और इसलिए जिम्मेदारी अब चार लोगों के बीच बांट दी गई है। सभी पार्षद ‘आप’ के इन चार वरिष्ठ नेताओं के सीधे संपर्क में रहेंगे और अपने क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में उनका सहयोग लेंगे।’’ बयान के अनुसार ये वरिष्ठ नेता पार्षदों के संबंध में रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसके आधार पर उन्हें समितियों में शामिल करने का निर्णय लिया जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement