Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ‘AAP ने X हैंडल का नाम बदला, YouTube से वीडियो हटाए’, BJP नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

‘AAP ने X हैंडल का नाम बदला, YouTube से वीडियो हटाए’, BJP नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर 'डिजिटल लूट' का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि AAP ने दिल्ली CMO केस X हैंडल का नाम बदल दिया है और यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट किए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 13, 2025 21:26 IST, Updated : Feb 13, 2025 21:26 IST
Delhi CMO X Handle, Virendra Sachdeva, Vijender Gupta
Image Source : PTI FILE आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर ‘डिजिटल लूट’ का आरोप लगाया है। साथ ही पार्टी उपराज्यपाल से इसकी शिकायत करने जा रही है। बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर CMO दिल्ली के ऑफिशियल अकाउंट का नाम बदलकर उसे अरविंद केजरीवाल के नाम से कर दिया है। BJP ने साथ ही AAP पर दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाया है और इस मामले की जांच कराने की LG से अपील की है।

‘दिल्ली CMO का ऑफिशियल अकाउंट सीएम के लिए होता है’

X हैंडल का नाम बदलने के मुद्दे पर बात करते हुए दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘चोरी और सीनाजोरी! दिल्ली CMO का ऑफिशियल अकाउंट दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए होता है और जो भी मुख्यमंत्री होता है उसके लिए काम करता है लेकिन अरविंद केजरीवाल उस एकाउंट को बदलकर आज अपना एकाउंट बना लेते हैं। उसमें जितनी भी प्रॉपर्टी है, जितने भी फॉलोवर्स हैं, वे दिल्ली के CMO ऑफिस को फॉलो करते हैं, अरविंद केजरीवाल को नहीं करते हैं, इस तरह से उसे टेकओवर करना सीधे-सीधे चोरी है, एक तरह से डिजिटल लूट है।’

‘इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’

सचदेवा ने कहा कि वह राज्यपाल से इस मामले में जांच और IT विभाग के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में तमाम घोटाले किए हैं, शराब घोटाला है, जल बोर्ड घोटाला है, शिक्षा घोटाला है, और अब वह डिजिटल लूटेरे बन गए हैं। इसकी हम निंदा भी कर रहे हैं, साथ ही माननीय राज्यपाल से मांग कर रहे हैं कि तुरंत दिल्ली सरकार के IT विभाग के खिलाफ FIR दर्ज कराए, कानूनी जांच कराए। इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’

बिजेंद्र गुप्ता ने लगाया यूट्यूब से वीडियो डिलीट करने का आरोप

वहीं, बीजेपी के कद्दावर नेता बिजेंद्र गुप्ता ने YouTube से वीडियो डिलीट करने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, ‘जैसे-जैसे केजरीवाल की सच्चाई सामने आ रही थी उसको रोकने के लिए AAP ने दिल्ली सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से वीडियो को हटा दिया। दिल्ली सरकार के आधिकारिक YouTube चैनल से विधानसभा सत्रों और सरकारी कार्यक्रमों की पुरानी वीडियो हटाकर केजरीवाल ने अपनी नाकामियों को छिपाने की नाकाम कोशिश की है। जो केजरीवाल पारदर्शिता की बात करते थे, वही आज अपने झूठ और नाकामी की पोल खुलने के डर से सरकारी डिजिटल दस्तावेज़ मिटवा रहे है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। AAP जितना भी छिपाने की कोशिश करे, सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता!’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement