Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP Attacks BJP: "निराधार, काल्पनिक और झूठे आरोप लगा रही भाजपा, सबका समय कर रही बर्रबाद," आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर वार

AAP Attacks BJP: "निराधार, काल्पनिक और झूठे आरोप लगा रही भाजपा, सबका समय कर रही बर्रबाद," आम आदमी पार्टी का बीजेपी पर वार

AAP Attacks BJP: 'आप' ने मंगलवार को सवाल किया कि यदि भाजपा के पास दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को साबित करने वाले सबूत हैं तो केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले में किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं?

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: September 20, 2022 21:17 IST
AAP and BJP Flag (File photo)- India TV Hindi
Image Source : PTI AAP and BJP Flag (File photo)

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सवाल किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को साबित करने वाले सबूत हैं तो सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले में किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं? आप की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त आई है जब भाजपा ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक करीबी व्यक्ति को आबकारी नीति के तहत शराब का लाइसेंस दिया गया। अब यह नीति वापस ली जा चुकी है। 'आप' ने आरोप लगाया कि भाजपा झूठे और काल्पनिक आरोप लगा रही है, क्यों कि केंद्रिय एजेंसियों को मामले में कोई सफलता नहीं मिली है।  

'क्यों नहीं कर रही एजेंसियां किसी को गिरफ्तार?'

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान करमजीत सिंह लांबा नाम के एक व्यक्ति की केजरीवाल और 'आप' के विधायक सौरव भारद्वाज के साथ तस्वीरें दिखाईं और कहा कि वह शराब वितरण का ठेका हासिल करने वाली कंपनी यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स में ना सिर्फ साझेदार थे, बल्कि उन्होंने आप के टिकट पर स्थानीय निकाय का चुनाव भी लड़ा था। 

आप के विधायक दिलीप पांडेय ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘अगर आपके पास सारे सबूत हैं, तो सीबीआई-ईडी जैसी एजेंसियां किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? वे खाली क्यों बैठे हैं?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर रोज संवाददाता सम्मेलन करके ‘‘निराधार, काल्पनिक और झूठे’’ आरोप लगा रही है क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मामले में कोई सफलता नहीं मिली है। 'आप' नेता ने कहा, ‘‘भाजपा हर किसी का समय बर्बाद करने और अपनी अक्षमता तथा हताशा दिखाने के लिए हर रोज संवाददाता सम्मेलन करती है।’’ 

भाजपा लगा रही बेबुनियाद आरोप 

दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा संवाददाता सम्मेलन में सिर्फ तस्वीरें दिखा रही है और बेबुनियाद आरोप लगा रही है क्योंकि सीबीआई, ईडी और पुलिस जैसी तमाम शक्तियां और एजेंसियां होने के बावजूद वह आबकारी नीति मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं करवा पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा बौखला गई है क्योंकि उसे गुजरात चुनाव में अपनी हार का आभास हो गया है।’’ 

पिछले हफ्ते, भाजपा ने एक स्टिंग साझा करते हुए दावा किया कि दिल्ली में आप नीत सरकार ने कुछ चुनिंदा लोगों की मदद के लिए अपनी आबकारी नीति बनाई और गोवा और पंजाब विधानसभा चुनावों में अपने अभियान के लिए कथित भ्रष्टाचार के माध्यम से अर्जित धन का उपयोग किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा से कथित स्टिंग आपरेशन को सीबीआई के साथ साझा करने को कहा और जांच एजेंसी को उन्हें चार दिनों के भीतर गिरफ्तार करने की चुनौती दी । 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement