दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 20 दिन रह गए हैं। इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसके साथ ही, नामांकन भरने की प्रक्रिया में भी तेजी आ रही है। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से पर्चा भरा था। आज 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। वहीं, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने भी आज इस सीट से अपना पर्चा भर दिया है।
नामांकन के बाद क्या बोले केजरीवाल?
नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहूंगा कि कृपया काम के लिए वोट दें। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है, इसलिए काम के लिए वोट दें। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, इन चीजों के लिए वोट दें। बहुत काम हुआ है। अभी भी बहुत काम करना बाकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग कड़ी मेहनत के लिए वोट देंगे। उनके (भाजपा) पास न तो सीएम है, न ही विजन, नैरेटिव।"
केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, पर्चा भरा
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के मुकाबले में पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है। प्रवेश वर्मा ने आज नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करके अरविंद केजरीवाल के साथ अपने मुकाबले पर मुहर लगा दी। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा बाल्मीकि मंदिर पहुचे। उनके काफिले की एक गाड़ी में बहुत सारे जूते रखे देखे गए। बाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटा गया।
महिला समर्थकों के साथ निकले केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने निकले। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में महिला सम्मान योजना को अपना बड़ा मुद्दा बनाया है। 'आप' को उम्मीद है कि हर महीने 2100 रुपये देने के वादे का महिला वोटरों पर खासा असर होगा, इसलिए वो नामांकन के लिए महिलाओं को अपने साथ लेकर निकलें। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।
चुनाव से पहले केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें
केजरीवाल के नामांकन के बीच उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। एक तो गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में उनके खिलाफ केस चलाने के लिए ED को मंजूरी दे दी है, तो दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया है कि केजरीवाल खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं। वहीं, राजनीतिक मोर्चे पर भी केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। कुछ समय तक साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने केजरीवाल के खिलाफ जंग छेड़ दी है।
ये भी पढ़ें-
टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई
VIDEO: कर्नाटक में अंगारों से गुजरते बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, बेसुध होकर गिरे