Saturday, March 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: MCD सदन में भिड़े AAP और BJP सदस्य, टेबल पर चढ़े, जमकर किया हंगामा-देखें वीडियो

दिल्ली: MCD सदन में भिड़े AAP और BJP सदस्य, टेबल पर चढ़े, जमकर किया हंगामा-देखें वीडियो

दिल्ली विधानसभा सत्र में सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई और उसका असर एमसीडी सदन में भी देखा गया। सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के सदस्य आपस में भिड़ गए। टेबल पर चढ़कर नारेबाजी की। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 25, 2025 14:33 IST, Updated : Feb 25, 2025 15:04 IST
एमसीडी सदन में जबर्दस्त हंगामा
एमसीडी सदन में जबर्दस्त हंगामा

दिल्ली एमसीडी सदन को समय से शुरू होने पर जमकर हुआ विवाद जहां मेयर महेश कुमार पहुंच गए और चेयर पर बैठकर इंतजार कर रहे थे, उपायुक्त नहीं पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने कहा कि एडिशनल कमिश्नर के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की जाए। लेकिन भाजपा के पार्षदों ने इस पर विरोध जताया जिसके बाद से हंगामा शुरूहो गया। एमसीडी में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और केजरीवाल चोर है के नारे लगाए। पार्षदों का कहना है कि सभी निगम कर्मचारियों को नियमानुसार पक्का करने और कच्चे कर्मचारियों के साथ अल्पमत सरकार छलावा बंद करे। भाजपा पार्षद और आम आदमी के सदस्य एक दूसरे से भिड़ गए। भाजपा पार्षद बैनर लेकर टेबल पर चढ़ गए हैं और जमकर हंगामा मचाया।  

देखें वीडियो



एमसीडी में प्रस्ताव हुए पास

एमसीडी सदन में आज  कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया और हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है। 100 गज से नीचे के मकान पर और 100-500 गज के मकानों का हॉउस टैक्स हाफ कर दिया है। विपक्ष ने हंगामा कराया। 70 से ऊपर पार्षद बैठे थे और यही आकड़ा चाहिए होता है किसी प्रस्ताव को पास करने के लिए, आंकड़ा था तो प्रस्ताव पारित कर दिया गया। अगली तारीख तक सदन को स्थगित कर दिया गया है।

आप ने भाजपा पर लगाया आरोप

मुकेश गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वाले समय पर नहीं आए और जब आए तो हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा मचाते हुए उन्होंने मेरे हाथ से एजेंडा छीन लिया और काफी संख्या में सभी महापौर के टेबल पर चढ़ गए। एडिशनल कमिश्नर वहां मौजूद थीं, बार बार बोलने पर भी वो चेयर पर नहीं आईं। उन्होंने कहा कि आज होड़ लग गयी है भाजपा के नेताओं में कौन हंगामा ज़्यादा करेगा ताकि भविष्य में मुख्यमंत्री बन पाएं।

दिल्ली विधानसभा में भी हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ, जिसकी वजह से 21 आप विधायकों को तीन दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। 

(इला काजमी की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement