Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ऑटोवालों के लिए AAP-बीजेपी में लगी होड़, दिल्ली में क्यों गेमचेंजर माने जाते हैं ऑटो ड्राइवर्स? जानें इनकी असली ताकत

ऑटोवालों के लिए AAP-बीजेपी में लगी होड़, दिल्ली में क्यों गेमचेंजर माने जाते हैं ऑटो ड्राइवर्स? जानें इनकी असली ताकत

दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी ने ऑटो वालों के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है तो बीजेपी भी इन्हें लुभाने में जुटी है। अरविंद केजरीवाल की राह पर बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा भी निकल पड़े हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 12, 2024 12:08 IST, Updated : Dec 12, 2024 12:13 IST
virendra sachdeva- India TV Hindi
Image Source : X वीरेंद्र सचदेवा ने निजामुद्दीन में ऑटो चालकों के साथ चाय पी।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले शहर में ऑटो चालकों का समर्थन पाने की होड़ बुधवार को उस समय और तेज हो गई जब भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने निजामुद्दीन में उनके साथ चाय पी। इससे एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएं देने का वादा किया था।

ऑटो चालकों ने दिल्ली को बदलने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया- वीरेंद्र सचदेवा

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के ‘प्रीपेड बूथ’ पर ऑटो चालकों के साथ चाय पर बातचीत के बाद सचदेवा ने कहा कि ऑटो चालकों ने दिल्ली को बदलने के लिए भाजपा से हाथ मिलाया है और वे केजरीवाल के ‘‘खोखले वादों’’ से मूर्ख नहीं बनने वाले हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘2014 में केजरीवाल ने ऑटो चालकों से दस वादे किए थे। हालांकि, न तो वे वादे पूरे किए गए और न ही उनकी सरकार ने इसके लिए कोई प्रयास किए।’’

सचदेवा ने कहा कि भाजपा जब दिल्ली की सत्ता में आएगी तो ऑटो चालकों के लिए बड़े स्तर पर योजनाएं चलाई जाएंगी। उनके बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके परिवार का ख्याल भाजपा की सरकार करेगी। वहीं, ई-रिक्शा चालकों की जिंदगी आसान करने के लिए भाजपा ने कार्ययोजना तैयार कर रखी है। इस सबसे ऑटो चालकों के जीवन में सार्थक बदलाव आएगा।

भाजपा ने ऑटो वालों से किए 7 वादें-

  1. हर लाइसेंस धारी ऑटो वाले के बच्चों की स्कूल शिक्षा निशुल्क होगी। उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक बच्चों को सरकार वजीफा देगी।
  2. सभी ऑटोवालों के लिए विशेष योजना ला कर 17 सितंबर 2025 से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत जीवन बीमा कवर दिया जाएगा।
  3. सभी ऑटो वाले जिनके पास निजी आवास नही है, उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
  4. सभी कॉलोनी, बाजार में ट्रैफिक पुलिस से मिलकर ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड बनेगा।
  5. लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम भाग बना कर इनके रोजगार को और सुरक्षित किया जाएगा।
  6. ई-आटो रिक्शा लेने वाले ऑटो वालों को दो वर्ष तक प्रति माह बिजली रिचार्ज सहयोग राशि दी जाएगी।
  7. फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी जिसमे दो ऑटो चालक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

केजरीवाल ने ऑटो वालों के लिए की 5 बड़ी घोषणाएं

इससे पहले मंगलवार को, केजरीवाल ने अन्य चुनावी घोषणाओं के अलावा ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर, 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर, उनकी बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता का वादा किया तथा अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव में आप के लिए उनका समर्थन मांगा। भाजपा ने ऑटो चालकों को बच्चों के लिए मुफ्त स्कूली शिक्षा, जीवन बीमा कवर, आवास और ऑटो स्टैंड समेत सात सुविधाएं देने की पेशकश की।

  1. बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए देगी सरकार
  2. ऑटो वालों के लिए 5 लाख की एक्सिडेंटल पॉलिसी और 10 लाख का जीवन बीमा
  3. होली-दीवाली त्यौहार पर वर्दी के लिए ऑटो वालों को मिलेंगे 2500 रुपए 
  4. ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग फ्री की जाएगी
  5. पूछो App एक बार फिर से शुरू किया जाएगा

केजरीवाल ने मंगलवार को एक ऑटो चालक के घर जाकर उसके परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया। इससे पहले उन्होंने ऑटो चालकों को अपने आवास पर चाय पर आमंत्रित किया।

AAP-बीजेपी में क्यों लगी होड़?

अब सवाल है कि आखिर ऑटोवालों के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी में होड़ क्यों लगी है? क्या चुनाव को प्रभावित करने का ये ऑटोवाले माद्दा रखते हैं? अगर दिल्ली में ऑटोवालों की आबादी देखी जाए तो इसका सीधा जवाब हां ही होगा क्योंकि दिल्ली में 1,00,000 ऑटो हैं। इसका मतलब है कि ऑटोवालों के घर में अन्य वोटर भी होंगे ही। दिल्ली चुनाव में ऑटोवाले अहम भूमिका निभाते हैं और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी व बीजेपी दोनों इस वोट बैंक को साधने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका

ट्रैफिक पुलिस ने काटा 266 करोड़ का चालान, दिल्ली सरकार के खजाने में हुई बढ़ोत्तरी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement