Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP ने केंद्र पर उसके नेताओं को ED के जरिए निशाना बनाने का आरोप लगाया

AAP ने केंद्र पर उसके नेताओं को ED के जरिए निशाना बनाने का आरोप लगाया

ईडी के सूत्रों ने बताया कि पंजाब से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे धन शोधन मामले में पंकज गुप्ता से पूछताछ की जानी है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 13, 2021 20:53 IST
AAP alleges Centre targeting its leaders through ED
Image Source : PTI AAP ने आरोप लगाया कि ED ने पंकज गुप्ता को पीएमएलए के तहत एक मनगढ़ंत मामले में नोटिस भेजा है।

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसके राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मनगढ़ंत मामले में नोटिस भेजा है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार आप नेताओं को निशाना बना रही है क्योंकि भाजपा, आप की प्रगति और अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई हुई है। 

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में, उन्होंने हमें आयकर विभाग, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), दिल्ली पुलिस के जरिए हराने की कोशिश की, लेकिन हमने 62 सीटें जीतीं। जैसे-जैसे हम पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात में मजबूत हो रहे हैं - हमें ईडी का नोटिस मिलता है! भारत के लोग ईमानदार राजनीति चाहते हैं और भाजपा की ये रणनीति कभी सफल नहीं होगी, इससे वे हमें और मजबूत बनाएंगे।''

ईडी के सूत्रों ने बताया कि पंजाब से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे धन शोधन मामले में पंकज गुप्ता से पूछताछ की जानी है। सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने मार्च में एक मादक पदार्थ मामले में जांच के तहत खैरा के परिसरों पर छापे मारे थे और कुछ लेनदेन से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे जिसके तार गुप्ता सें जुड़े पाए गए थे। 

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईडी के नोटिस में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुप्ता को 22 सितंबर की पूर्वान्ह्र साढ़े 11 बजे एजेंसी के कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। चड्ढा ने आरोप लगाया, ''आप को सताने की एक अंतहीन कोशिश में, मोदी सरकार की पसंदीदा एजेंसी ईडी को सेवा में लगाया गया है और आप को एक प्रेम पत्र (नोटिस) भेजा गया है। उन्होंने (ईडी) धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की कुछ धाराओं के तहत पार्टी के राष्ट्रीय सचिव को नोटिस भेजा है।'' 

आप के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की जनता राजनीतिक लाभ के लिए आप नेताओं द्वारा हर महीने किए जाने वाले ऐसे ''नाटकों'' से तंग आ चुकी है। कपूर ने कहा, ''आज (सोमवार) फिर हमने बिना किसी सबूत के आम आदमी पार्टी द्वारा दोहराए जा रहे राजनीतिक उत्पीड़न पर बयानबाजी सुनी। लोगों को पता है कि सस्ती लोकप्रियता के वास्ते यह नाटक, पांच राज्यों में चुनाव होने तक जारी रहेगा।''

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement