Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी के नेता की हत्या, घटना के समय भंडारे में प्रसाद खा रहा था मृतक

दिल्ली में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी के नेता की हत्या, घटना के समय भंडारे में प्रसाद खा रहा था मृतक

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का दावा कर रही है। बिजेंद्र के परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी हत्या राजनीतिक रंजिश की वजह से की गई है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Sudhanshu Gaur Published : May 22, 2023 20:48 IST, Updated : May 22, 2023 21:52 IST
Delhi News, Murder
Image Source : FILE दिल्ली में दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी के नेता की हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिन दहाड़े आम आदमी पार्टी के नेता बिजेंद्र यादव की हत्या कर दी गई। वारदात जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र के भलस्वा गांव में उस वक्त हुई जब बिजेंद्र यादव एक भंडारे के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए गए हुए थे। बताया जा रहा है कि भंडारे में काफी संख्या में लोग प्रसाद खा रहे थे कि उसी वक्त 4 लोग वहां पहुंचे और बिजेंद्र यादव को काफी नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि राजनीतिक द्वेष की वजह से वारदात को अंजाम दिया है। बिजेंद्र यादव प्रॉपर्टी  और केबल का कारोबार करते थे।

शिवलिंग की स्थापना पर भंडारे का था आयोजन

बता दें कि भलस्वा गांव में स्थित मीठा कुआं के पास शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना के अवसर पर आज भंडारे का आयोजन किया गया था। 15 दिन पहले  शिवलिंग खंडित हो गया था, जिसके बाद दोबारा शिवलिंग की स्थापना की गई और आज उसी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें बिजेंद्र यादव सम्मिलित होने के लिए आए थे। दोपहर करीब  2:00 बजे भंडारा शुरू हुआ था और 2:45 पर विजेंद्र यादव वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि बिजेंद्र यादव ने जैसे ही भंडारे का प्रसाद खाना शुरू किया तभी चार बदमाश पहुंचे और उनके नजदीक आकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज़ सुनकर वहां अफरातफरी मच गई। घायल अवस्था में जब बिजेंद्र को हॉस्पिटल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 

यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का दावा कर रही है। बिजेंद्र के परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी हत्या राजनीतिक रंजिश की वजह से की गई है। दरअसल बिजेंद्र यादव आम आदमी पार्टी से पार्षद का टिकट मांग रहे थे। बिजेंद्र के घर से कुछ दूरी पर रहने वाले एक अन्य व्यक्ति भी टिकट की दावेदारी में था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और टिकट तीसरे व्यक्ति को मिल गया। उसके बाद से ही दोनों के बीच राजनीतिक रंजिश बढ़ गई थी।

घटना के बाद से दूसरा परिवार फरार 

बिजेंद्र के परिजनों का कहना है कि इसी दुश्मनी में आज उसकी हत्या कर दी गया। हालाकि परिजनों का यह भी कहना है कि विवाद इतना भी नहीं हुआ था कि किसी की हत्या कर दी जाए लेकिन घटना के बाद से दूसरा परिवार फ़रार है जिसमें शक गहरा गया है। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों पहचान करने का दावा किया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement