Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'एक हाथ में स्पीरिट दूसरे में माचिस, अरविंद केजरीवाल को ज़िंदा जलाने की कोशिश', सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

'एक हाथ में स्पीरिट दूसरे में माचिस, अरविंद केजरीवाल को ज़िंदा जलाने की कोशिश', सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री और पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर हमले की घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Nov 30, 2024 20:05 IST, Updated : Nov 30, 2024 20:21 IST
अरविंद केजरीवाल पर हमला
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल पर हमला

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है। दिल्ली सरकार में मंत्री और पार्टी के सीनियर नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल पर हमले की घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया।

बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश के सावित्री नगर इलाके में पदयात्रा की। उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे शामिल थे। अरविंद केजरीवाल सभी से मिल रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति ने उन पर स्पिरिट फेंकी और उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की... यह एक गंभीर मामला है। अरविंद केजरीवाल ने जब से पदयात्रा शुरू की है, तब से भाजपा को तीसरी बार (दिल्ली) विधानसभा चुनाव में अपनी हार का अहसास हो रहा है, इसलिए अब वे उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं।

आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया

बता दें कि  पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने का प्रयास किया गया। यह पदयात्रा सावित्री नगर चौपाल से शुरू होकर मेघना मोटर्स पर खत्म हुई । शनिवार शाम करीब 5:50 बजे, जब अरविंद केजरीवाल अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे, तभी अशोक झा नामक व्यक्ति ने उन पर लिक्विड फेंकने की कोशिश की। अशोक झा खानपुर डिपो में बस मार्शल के रूप में कार्यरत है।

आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया , हालांकि घटना के समय मौजूद केजरीवाल के समर्थकों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट भी की । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा जारी है, और घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement