नई दिल्ली: त्योहार और छुट्टियों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने दो दिनों के लिए अपने समय में बदलाव किया है। वहीं रविवार और बकरीद की छुट्टी होने की वजह से लोगों को असुविधा ना हो, इसके लिए येलो लाइन पर और ट्रेन के अंदर घोषणा भी की जाएगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ के चौथे चरण के जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम गलियारे पर 490 मीटर खंड पर चल रहे निर्माण कार्य के मद्देनजर रविवार और सोमवार को क्रमश: अंतिम और पहली ट्रेन के समय में कुछ बदलाव होंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस समय पर चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुख्य कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि रविवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए आखिरी ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह छह बजे के बजाय सुबह सात बजे से शुरू होगी।
ट्रेनों में और स्टेशनों पर होगा अनाउंसमेंट
दयाल ने बताया कि समयपुर बादली और जहांगीरपुरी के छोटे खंड के बीच रविवार रात 11 बजे के बाद और सोमवार सुबह सात बजे से पहले कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। दयाल के मुताबिक, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख खंड पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को छुट्टी है और लोगों को सुबह और देर रात में असुविधा न हो, इसके लिए इस अवधि के दौरान येलो लाइन पर स्टेशन और ट्रेन के अंदर उसके गंतव्य को लेकर घोषणा की जाएगी। (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
क्रूरता की सारी हदें पार, शख्स ने बीच सड़क पर कुत्ते को उठा-उठाकर पटका; टूटी हड्डियां
अयोध्या में दिखेगी साउथ कोरिया की झलक, 'क्वीन हो पार्क' में अवध के कल्चर का भी होगा दीदार