नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल दिल्ले से लेह जा रही एक फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस से लैंड कराया गया। बताया जा रहा है कि लेह के लिए उड़ा भरने के बाद स्पाइसजेट की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। वहीं पक्षी से टकराने के बाद इंजन में कंपन की वजह से फ्लाइट को लेकर वापस लौटना पड़ा। फिलहाल स्पाइसजेट की फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मुंबई में भी एक फ्लाइट से टकराकर कई फ्लेमिंगो बर्ड्स की मौत हो गई थी।
लेह जा रहा था विमान
दरअसल, दिल्ली से लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार की सुबह पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया। एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी। यह विमान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए। सूत्रों ने बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा बोइंग 737 विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
सामान्य तरीके से उतरी फ्लाइट
स्पाइसजेट ने बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि यह सामान्य तरीके से उतरा। हालांकि इससे पहले सूत्र ने कहा था कि हवाई अड्डे पर पूर्ण ‘इमरजेंसी’ घोषित कर दी गई थी। 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में कंपन की वजह से 11 बजे विमान वापस लौट आया।
मुंबई में भी हो चुका है हादसा
बता दें कि अभी हाल ही में मुंबई के घाटकोपर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर 36 फ्लेमिंगो मृत पाए गए थे। इस बारे में बताया गया कि मुम्बई आ रही एक एमिरेट्स फ्लाइट की टक्कर से 36 फ्लेमिंगो बर्ड्स की मौत हुई। इस टक्कर के बाद कई मरे हुए फ्लेमिंगो बर्ड्स मुम्बई के घाटकोपर इलाके में मिले। बताया जा रहा है कि एमिरेट्स की फ्लाइट नंबर EK 508 के साथ ये हादसा हुआ। वहीं इस टक्कर की वजह से फ्लाइट को भी काफी नुकसान पहुंचा। इसके बावजूद फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली। (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
नाबालिग बच्ची की हत्या का आशिक पर आरोप, पुलिस ने बहन को किया गिरफ्तार; किया चौंकाने वाला खुलासा
मोदी सरकार के 10 साल पूरे, जानें कैसा रहा दो टर्म का काम; क्या तीसरी बार भी मिलेगी सत्ता?