Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. हाथ पर मेहंदी लगाते ही 9 साल की बच्ची को पड़ा दौरा, डॉक्टर ने बताया 'अनोखा मामला'

हाथ पर मेहंदी लगाते ही 9 साल की बच्ची को पड़ा दौरा, डॉक्टर ने बताया 'अनोखा मामला'

डॉक्टर्स ने कहा कि मेहंदी लगाने के बाद बच्ची को जब पहला दौरा पड़ा तो अचानक वह बेहोश होकर गिर गई और 20 सेकंड तक उसका शरीर तड़फड़ाता रहा। उसे आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 07, 2023 22:49 IST, Updated : Feb 07, 2023 22:49 IST
henna
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE मेहंदी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल ने मंगलवार को बताया कि उनके सामने एक अनोखा मामला आया जिसमें 9 साल की एक बच्ची को हाथों पर मेहंदी लगाने के बाद उसकी महक से दौरे पड़ने लगे। सर गंगा राम अस्पताल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस मामले में एक शोध पत्र ‘क्लिनिकल न्यूरोफिजियोलॉजी’ के जनवरी, 2023 संस्करण में प्रकाशित हुआ है। बयान के अनुसार, अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के पास हाल ही में ‘एक अनोखा’ मामला आया जिसमें नौ साल की बच्ची को मेहंदी लगाने के बाद दौरे पड़ रहे थे।

20 सेकंड तक तड़फड़ाता रहा शरीर

अस्पताल के डॉक्टर्स ने कहा कि मेहंदी लगाने के बाद बच्ची को जब पहला दौरा पड़ा तो ‘‘अचानक वह बेहोश होकर गिर गई और 20 सेकंड तक उसका शरीर तड़फड़ाता रहा।’’ उन्होंने बताया, हाल ही में उसे आगे की जांच के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक (कर्नल) पी. के. सेठी के अनुसार, ‘‘यह दौरा पड़ने का अनोखा मामला है, जहां मरीज को दौरा किसी बाहरी कारण की वजह से पड़ रहा था, जबकि सामान्य तौर पर ऐसा नहीं होता है।’’ सेठी ने कहा, ‘‘हमारे पास आए मामले में दौरा लगातार मेहंदी लगाने के कारण पड़ रहा था।’’

यह भी पढ़ें-

मेहंदी लगा हाथ सीने के पास ले जाते ही पड़ने लगा दौरा
डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में मरीज के दाहिने हाथ में मेहंदी लगाई गई। उन्होंने बताया कि मेहंदी की अपनी एक खुशबू होती है और जैसे ही उसे मरीज के हाथ पर लगाकर, हाथ सीने के पास ले जाया गया, उसे दौरा पड़ने लगा। सेठी ने बताया कि मेडिकल जांच में पता चला कि मरीज के हाथ या पांव में मेहंदी लगाने से उसे दौरे नहीं पड़ रहे हैं, बल्कि मेहंदी की खुशबू से उसे दौरे पड़ रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement