Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में स्कूल की 9 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक स्कूल बंद

दिल्ली में स्कूल की 9 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक स्कूल बंद

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में 9 स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है।

Reported by: Sanjay Sah @sanjaysah_india
Published on: April 05, 2021 12:31 IST
दिल्ली में स्कूल की 9...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE दिल्ली में स्कूल की 9 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, अगले आदेश तक स्कूल बंद

नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आर्य कन्या गुरुकुल में 9 स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है। वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बीमारी के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई। शहर में शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले आए थे। पिछली बार शहर में कोविड-19 के 4,000 से अधिक मामले चार दिसंबर को आए थे जब 4,067 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था।

जानिए दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग का हाल

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,790 मामले और बुधवार को 1,819 मामले, मंगलवार को 992 मामले, सोमवार को 1,904 मामले और पिछले रविवार को 1,881 मामले सामने आए थे। महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 12,647 से बढ़कर 13,982 हो गई। बुलेटिन में कहा कि कुल 86,899 जांच के बाद 4,033 नए मामलों का पता चला। घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 6,569 से बढ़कर 7,144 हो गई। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 2,917 हो गई।

दिल्ली पुलिस ने तेज की कार्रवाई

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रेस्टोरेंट, पब और बैंक्वेट हॉल्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने रविवार (4 अप्रैल) को कुल 17 FIR दर्ज की और 173 चालान काटे। कनॉट प्लेस में रविवार को कई रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई। जैन चावल वाला के मालिक को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement