Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 6 दिल्ली पुलिसकर्मियों को यूनियन होम मिनिस्टर अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन 2021 से सम्मानित किया गया

6 दिल्ली पुलिसकर्मियों को यूनियन होम मिनिस्टर अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन 2021 से सम्मानित किया गया

क्राइम ब्रांच एसीपी संदीप लांबा और इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को वजीराबाद रोड पर दिल्ली दंगे जिसमें हेड कांस्टेबल रत्न लाल की हत्या की गई, डीसीपी अमित शर्मा पर हमला हुआ इसकी बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन और साइंटिफिक जांच के लिए अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन दिया गया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated on: August 12, 2021 20:05 IST
दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को यूनियन होम मिनिस्टर अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन 2021 से सम्मान- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को यूनियन होम मिनिस्टर अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन 2021 से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मियों को यूनियम होम मिनिस्टर अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन 2021 का अवार्ड दिया गया, उसमें दिल्ली के दंगे केस भी शामिल है। बाटला हाउस एनकाउंटर 2008 जिसमें स्पेशल सेल ने एनकाउंटर किया था और इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हुए थे, इस केस में आगे जांच में शहजाद उर्फ पप्पू और आरिज खान को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने इन्वेस्टिगेशन को सही और साइंटिफिक माना, इसमे इंस्पेक्टर सतीश शर्मा को 11 लाख रुपए का इनाम दिया गया। 

क्राइम ब्रांच एसीपी संदीप लांबा और इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को वजीराबाद रोड पर दिल्ली दंगे जिसमें हेड कांस्टेबल रत्न लाल की हत्या की गई, डीसीपी अमित शर्मा पर हमला हुआ इसकी बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन और साइंटिफिक जांच के लिए अवार्ड फॉर बेस्ट इन्वेस्टिगेशन दिया गया है।

इसी तरह क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अमलेश्वर रॉय को ताहिर हुसैन के घर से जो हिंसा हुई और आईबी में कार्यरत अंकित शर्मा की हत्या की गई दयालपुर में इस मामले में बेस्ट इन्वेस्टिगेशन करने पर अवार्ड दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement