नयी दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के 52 मामले दर्ज किये गए और 1,925 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 52 मामले दर्ज किये गये ।
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 1,925 लोगों को हिरासत में लिया गया और धारा 66 के तहत 99 वाहन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार शनिवार को कुल 244 आवाजाही पत्र जारी किए गए।
बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकले लोगों के खिलाफ 19 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि शहर में 24 मार्च से अब तक सरकारी आदेशों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत 1,67,560 लोगों को हिरासत में लिया गया है।