अचानक मजदूरों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, सीमेंट मिलाकर दीवार की चिनाई करते दिखे; Photos वायरल
04 Jul 2024, 5:55 PMफोटो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी लेबर चौक और एक कंन्स्ट्रक्शन साइट पर कुछ श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में राहुल गांधी मजदूरों के साथ फावड़ा से सीमेंट मिलाते नजर आ रहे हैं और दीवार की चिनाई भी करते दिख रहे हैं।