Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 44 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 44 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 17, 2021 20:09 IST
44 new Covid-19 cases in Delhi, positivity rate at 0.07%
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीज स्वस्थ हो गए। राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर में अब तक कोविड से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,528 मामले सामने आ चुके हैं और 25,095 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 14.15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 346 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन भागीदारी और संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण की दूरदृष्टि, सरकार में लोगों का विश्वास और हर घर दस्तक अभियान के कारण यह उपलब्धि मिली है। 

मांडविया ने एक बयान में कहा, ‘‘देशव्यापी टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार पूरी तरह टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या उन लोगों के पार चली गयी है जिन्होंने टीके की केवल एक खुराक ली है।’’ बुधवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 113.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 

उन्होंने कहा कि इसे 1,16,73,459 वैक्सीनेशन सत्र के जरिए हासिल किया जा सका। इनमें से 75,57,24,081 खुराक पहली खुराक के तौर पर दी गयी और 38,11,55,604 खुराक दूसरी खुराक के जरिए दी गयी। वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाली लोगों की संख्या (38,11,55,604) पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या (37,45,68,477) के पार चली गयी है। उन्होंने ट्वीट कर सभी पात्र नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail