दिल्ली नगर निगम के करोल बाग जोन के दफ्तर को पुलिस ने भेजा नोटिस, कोचिंग हादसे को लेकर पूछे ये सवाल
29 Jul 2024, 5:37 PMदिल्ली कोचिंग हादसे में 3 छात्रों की जान गई है। दिल्ली पुलिस ने नगर निगम के करोल बाग जोन को नोटिस भेजा है। हादसे से पहले इस इलाके में नगर निगम ने कौन-कौन से काम किए हैं। नगर निगम के अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए गए हैं।