Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी करने पर 4 गिरफ्तार, ज्यादा लोग थे मौजूद

रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी करने पर 4 गिरफ्तार, ज्यादा लोग थे मौजूद

पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन कर सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 09, 2020 20:52 IST
4 arrested for organising b-day party at restaurant, exceeding capacity- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE 4 arrested for organising b-day party at restaurant, exceeding capacity

नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में जन्मदिन की पार्टी का आयोजन कर सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर करीब दो महीने बाद शहर के रेस्तरां फिर से खुले हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को आयोजित पार्टी में 38 लोगों ने भाग लिया था। 

पार्टी का आयोजन कोविड-19 महामारी के बीच सरकार द्वारा जारी मानदंडों का उल्लंघन कर किया गया था और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया था। पुलिस के अनुसार सोमवार को इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की एक टीम ने नजफगढ़ रोड पर स्थित एक रेस्तरां के पास कुछ हरकत देखी। रात करीब नौ बजे उन्होंने रेस्तरां का औचक निरीक्षण किया और पाया कि 38 लोगों के साथ जन्मदिन की पार्टी चल रही थी और वहां हुक्का भी परोसा जा रहा था। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पार्टी में शामिल लोगों ने पुलिस को बताया कि वे यह मानकर आए थे कि रेस्तरां के मालिक और पार्टी के आयोजक सामाजिक दूरी का पालन करेंगे और आवश्यक सावधानी बरतेंगे। पुलिस के अनुसार रेस्तरां के मालिक अक्षय चड्ढा (37), प्रबंधक मनोज कपूर (29), पार्टी के आयोजक मनन मजीद (27) और मोहम्मद आसिफ पर सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है। आसिफ का 25 वां जन्मदिन मनाया जा रहा था। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने कहा कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement