दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के लिस्ट जारी कर दिए हैं और शनिवार को भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। भाजपा ने चार ऐसे बागियों को टिकट दिया है जो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आए हैं। सबसे सियासी घमासान नई दिल्ली विधानसभा सीट पर देखने को मिलेगा जहां आप, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
नई दिल्ली सीट पर होगा सियासी युद्ध
सबसे दिलचस्प मुकाबला नई दिल्ली की सीट पर देखने को मिलेगा, जहां से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे तो उनके सामने पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्रीा साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा होंगे जिन्हें भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से पहले ही पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। इस तरह से इस सीट पर एक पूर्व सीएम और दो पूर्व सीएम के पुत्रों के बीच चुनावी समर होगा।
इन बागियों पर भाजपा को भरोसा
भाजपा ने आम आदमी पार्टी से बगावत कर आए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं पटेल नगर सीट से पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद को टिकट दिया है। बता दें कि राज कुमार आनंद पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं, तो वहीं गहलोत पहले से ही नजफगढ़ सीट से विधायक हैं और 'आप' सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं। उनके बिजवासन से टिकट मिलने से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा ने जाट समुदाय के वोटरों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है।
भाजपा ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए नेता अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं करतार सिंह तंवर को छतरपुर सीट से चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है। तंवर पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं और 'आप' छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। गांधीनगर सीट लवली की परंपरागत सीट है और उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, देखें सभी के नाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की एक और घोषणा, बोले- पानी का गलत बिल हम माफ कर देंगे