Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 36 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 36 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले आए और मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। सोमवार को भी संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 18, 2021 22:04 IST
36 fresh coronavirus cases, 4 deaths reported in Delhi
Image Source : PTI दिल्ली में कोविड-19 से चार मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 से चार मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.05 प्रतिशत पर आ गयी। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि चार और मरीजों की मौत के साथ दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25,077 हो गई है। विभाग ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी,वहीं संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले 14,37,192, हो गए हैं,जिनमें से 14,11,688 लोग ठीक हो चुके हैं। 

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 27 नए मामले आए और मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। सोमवार को भी संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार 427 मरीज उपचाराधीन हैं,जो एक दिन पहले 471 थे। अस्पतालों में 12,057 बिस्तरों में से 247 बिस्तर भरे हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद से अब तक, वैक्सीन की 1,18,17,243 खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं। तकरीबन 33,55,027 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

कोरोना के सक्रीय मरीजों की बात करें तो अब भी 427 लोग बीमारी की इलाज करा रहे हैं। वहीं, 141 कोरोना संक्रमि मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में कोरोना महामारी से रिकवरी दर 98.22 फीसदी है। 24 घंटे में सामने आए 36 केस के बाद दिल्ली में अब तक का कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,37,192 पर पहुंच गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 76 मरीज के साथ बीमारी से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 14,11,688 पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement