Coronavirus: सोशल मीडिया पर फैलाया झूठ, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
27 Apr 2021, 9:26 AMदिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिसवाल ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने ऐसी गलत सूचनाओं का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि महामारी के बीच ऐसी फर्जी सूचनाएं लोगों के बीच न सिर्फ घबराहट बल्कि lawlessness की स्थित भी पैदा करती हैं।