दिल्ली पुलिस के ASI को सलाम, 1100 से ज्यादा का किया अंतिम संस्कार, टाल दी बेटी की शादी
06 May 2021, 6:05 PMदिल्ली पुलिस के एसआई राकेश कुमार के जज्बे को सलाम करना चाहिए। कोरोना के कठिन समय में जब अपने भी साथ छोड़ रहे हैं तो एएसआई राकेश कुमार कोरोना से जान गंवाने वालों को न सिर्फ कंधा दे रहे बल्कि श्मशान में अंतिम संस्कार की सभी जिम्मेदारियां भी निभा रहे हैं।