Delhi Metro: जलभराव से मेट्रो का साकेत स्टेशन बंद, एंट्री और एग्जिट पर रोक
27 Jul 2021, 12:36 PMDelhi Metro: दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार येलो लाइन पर बने साकेत मेट्रो स्टेशन को जलभराव की वजह से बंद कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि साकेत मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी गई है।