Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बढ़ा Omicron का खतरा, संदिग्ध मरीजों की संख्या 27 तक पहुंची

दिल्ली में बढ़ा Omicron का खतरा, संदिग्ध मरीजों की संख्या 27 तक पहुंची

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में विदेशों से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। 27 लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं।

Reported by: IANS
Published on: December 06, 2021 14:46 IST
दिल्ली में बढ़ा Omicron का...- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में बढ़ा Omicron का खतरा, संदिग्ध मरीजों की संख्या 27 तक पहुंची

Highlights

  • दिल्ली में ओमिक्रॉन के 27 संदिग्ध LNJP अस्पताल में भर्ती
  • दिल्ली में अब तक एक ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन कोविड वेरिएंट से संक्रमित होने के संदेह वाले लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिनमें से 17 का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने कहा, ''दिल्ली में विदेशों से आ रही फ्लाइट में प्रभावित देशों से आ रहे लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। 27 लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल लाया गया जिसमें 17 लोग पॉजिटिव हैं, 10 उनके क्लोज कॉन्टैक्ट हैं। 17 में 12 की जीनोम सिक्वेंसिंग हो चुकी है और एक में ओमिक्रॉन पाया गया।''

उन्होंने कहा, "सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हमारी कोशिश है कि हवाईअड्डे पर अंतरराष्ट्रीय आगमन से किसी भी तरह से ओमिक्रॉन के प्रसार को रोका जा सके।" निवारक उपायों के बारे में बात करते हुए, जैन ने महामारी की तीसरी लहर को रोकने के प्रयास में मास्क के अनिवार्य उपयोग और कोविड के उचित व्यवहार को बनाए रखने को रेखांकित किया।

जैन ने लोगों से टीके की दूसरी खुराक लेने का आग्रह करते हुए कहा, "हमारी श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना तैयार है, जैसे-जैसे मामले बढ़ते हैं, हम इसे लागू करेंगे।"

बता दें कि दिल्ली में अब तक एक ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति ने तंजानिया से यात्रा की थी। हालांकि, अकेले रविवार को पूरे देश में इस प्रकार के 17 मामलों का पता चला था, जो भारत में कुल मिलाकर 21 हो गए थे क्योंकि ओमिक्रॉन का प्रकोप पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था।

जैन ने विदेश से आने वाली उड़ानों को रोकने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से ऐसा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान भी यही लापरवाही देखी गई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement