बढ़ी चिंता: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 0.11 प्रतिशत हुई
05 Dec 2021, 8:59 PMदिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,41,358 हो गई है जिनमें से 25,098 मरीजों की जान जा चुकी है। विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों (एक्टिव केस) की संख्या 370 है, जिनमें से 144 का गृह पृथक-वास में इलाज चल रहा है।