Gurugram Apartment Accident: बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, 2 की मौत, छठे फ्लोर पर चल रहा था कंस्ट्रक्शन का काम
11 Feb 2022, 7:07 AMहरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 109 में चिंटेल पारादीसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का एक हिस्सा गिरने के हादसे में 2 लोगों की मौत की सूचना है। मलबे से एक महिला का शव भी मिला है। वहीं कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं।