देश के ख्यात संगीतज्ञों की स्वरलहरियों से गुलजार होगी शाम, दिल्ली के चाणक्यपुरी में होगी म्यूजिकल कॉन्सर्ट
27 Mar 2022, 10:33 AMएसआरएफ फाउंडेशन और स्पिक मैके दो दिनी संगीत का जलसा लेकर आए हैं, जिसका नाम है-'म्यूजिक इन द पार्क'। 26 मार्च से शुरू हुए इस समारोह के दूसरे दिन भी देश की ख्यातनम संगीत कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।