पुरानी दिल्ली में बकरीद से पहले सजे-धजे बकरों से गुलजार हुआ मीना बाजार
08 Jul 2022, 9:24 PMDelhi Meena Bazar: दो साल बाद एक बार फिर से दिल्ली के मीना बाजार में रौनक लौट आई है। बकरीद के मौके पर पूरा मीना बाजार चमचमा रहा है। यहां सजे धजे बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए ग्राहकों का तांता लगा हुआ है।