दिल्ली: रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, हुई मौत
12 Oct 2024, 11:19 PMदिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रामलीला में कुंभकरण के किरदार को निभा रहे कलाकार विक्रम तनेजा की मौत हो गई। वह 59 साल के थे और उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था।